पिछले पोस्टों में हम बूटेबल मीडिया और बूट पाइल्स के बारे में पढ़ चुके हैं। अगर आपने नहीं पढ़ा है तो हमारी इन पोस्ट को जरूर पढ़ें। ⇒ What is bootable media? ⇒ What are boot files? आज मैं आपको बताऊंगा कि microsoft windows की बूटेबल पेन ड्राइव कैसे बनाएं? विंडोस की बूटेबल पेन ड्राइव को दो तरीकों से बनाया जा सकता है। पहले तरीके में आप विंडोस की कमांड के द्वारा बूटेबल बना सकते हैं। तथा दूसरे तरीके में आपको थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर की जरूरत होगी। दूसरा तरीका काफी सरल है इस पोस्ट में मैं आपको दोनों तरीकों को एक्सप्लेन करने जा रहा हूं। शुरू करने से पहले मैं आपको कुछ महत्वपूर्ण बातें बताने जा रहा हूं जिनका आपको ध्यान रखना है । A. पेन ड्राइव का साइज़ मिनिमम 8gb होना चाहिए। B. आपके पास windows की ISO फाइल या windows की DVD होनी चाहिए। C. बूटेबल बनाने से पहले अपनी पेन ड्राइव का डाटा कहीं कॉपी करलें। . तो चलिए शुरू करते है। 1.windows की कमांड के द्वारा बूटेबल पेन ड्राइव कैसे बनाएं?:- सबसे पहले स्टार्ट बटन पर क्लिक करें। उसके बाद टाइप करें CMD तो आप के सामने cmd.exe की फाइल सर्च में दिखाई