Skip to main content

About

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम नूतन कुमार है। मैं उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले में  रहता हूँ. मैं एक प्राइवेट कंपनी में कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्क इंजीनियर हूँ.मैंने अपने वर्किंग टाइम पिछले तीन चार सालों मैं कंप्यूटर हार्डवेयर ,सॉफ्टवेयर ,नेटवर्किंग, और यहाँ तक की चिप लेवल तक रिपेयरिंग तक बहुत सारी समस्याओं का सामना किया है और उनसे काफी सीखा है.मैंने यह ब्लॉग इस लिए बनाया है ताकि में लोगों की हेल्प कर सकूँ। अगर आपकी कोई भी कंप्यूटर से रिलेटेड प्रॉब्लम है तो मुझे कमेंट मैं बतायें। आपकी प्रॉब्लम का समाधान में अगली पोस्ट के द्वारा देने की कोशिश करूँगा. 
आपकी प्रॉब्लम निम्नलिखित टॉपिक में से कोई भी हो सकती है. 
1.कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम या कंप्यूटर सॉफ्टवेयर इंस्टालेशन से संबंधित समस्याएं। 
*ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे Windows,Linux,MacOS,Chromium,Fedora etc.
*सॉफ्टवेयर जैसे Autocad,Corel,Adobe,microsoft etc . 
2. कंप्यूटर हार्डवेयर से जुडी समस्याएँ। 
जैसे No display,No power,etc
3.नेटवर्किंग से जुडी समस्यांए। 
Domain network  ,Microsoft WIndows Server ,Printer Sharing,Router configuration etc. 
4. इलेक्ट्रॉनिक्स से रिलेटेड प्रॉब्लम्स। 
*कोई भी इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस कैसे काम करता है. 
*इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेन्ट कैसे काम करते हैं

अगर आपका कोई शिकायत या सुझाव है तो नीचे कमेंट में अपनी राय अवश्य दें।


Hello friends, my name is Nootan Kumar. I live in Hathras district of Uttar Pradesh. I am a computer hardware and network engineer for a private company. I have faced many problems in my working time, regarding, computer hardware, software, networking, and even up to the chip level till the last three-four years and have learned a lot from them. I have created this blog for helping people. If you have any problem-related with the computer, then tell me in the comments. I will try to provide the solution in next post.

Your problem can be any of the following topics.

1. Problems related to any operating system or computer software installation.

* Operating systems like Windows, Linux, MacOS, Chromium, Fedora etc.

* Software such as Autocad, Corel, Adobe, Microsoft etc.

2. Problems related to computer hardware

Like No display, No power, etc

3. Problems with Networking

Domain Network, Microsoft Windows Server, Printer Sharing, Router Configuration etc.

4. Relatable Problems with Electronics

* How any electronics device works

* How Electronic Components Work




If you have a complaint or suggestion, then give your opinion in the comments below.

Comments

Popular posts from this blog

बूट फाइल्स क्या होती हैं ? Microsoft windows के सभी वर्जन की बूट फाइल्स.

जैसे ही हम अपने कंप्यूटर का पावर स्विच ऑन करते हैं ऑन करने के बाद डेस्कटॉप आने तक बहुत सारी प्रोसेस होती हैं  । ये सभी प्रोसेस स्टेप वाइज होती है  ।  1.Power on self test (POST) 2.initial startup phase  3.boot loader phase  4.detect ahd configure hardware phase  5.kernel loading phase  6.log on phase  अगर आप इन processes के बारे में और जानकारी चाहते तो हमारी इस पोस्ट को जरुर पढ़ें ⇒विंडोस की स्टार्टअप प्रोसेस क्या है ? फिलहाल हम अभी बूट फाइल्स के बारे में जानते हैं। यह सभी स्टेप कुछ फाइलों के द्वारा कंप्लीट होते हैं यह फाइल कुछ इस तरह के काम करती हैं जैसे  *हार्ड डिस्क में कितने ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल है।  *boot partition कौन सा है। *मदरबोर्ड पर तथा मदर बोर्ड से कितने डिवाइस कनेक्टेड हैं।  *उन सभी devices का आपस में कम्युनिकेशन कराना।  इन फाइलों को ही boot files कहा जाता है। यह सभी फाइलें windows के सभी वर्जन के अनुसार अलग-अलग होती हैं। DOS Boot up Sequence IO.SYS – यह एक बायनरी फाइल होत...

बूटेबल मीडिया क्या है ?

हेलो दोस्तों इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि बूटेबल मीडिया क्या है । सबसे पहले हमें यह जानना जरूरी है कि मीडिया किसे कहते हैं । सामान्य भाषा में मीडिया का मतलब विभिन्न तरह के जो कम्युनिकेशन सिस्टम से है उदाहरण के लिए टेलीविजन रेडियो न्यूज़पेपर लेकिन हम कंप्यूटर के बारे में बात कर रहे हैं तो कोई भी माध्यम जिसमें डाटा स्टोर होता है, उसे मीडिया कहते हैं ।उदाहरण के लिए CD-ROM, dvd, usb ड्राइव, फ्लॉपी डिस्क, हार्ड डिस्क अब हम बूटेबल के बारे में समझते हैं जब हम अपने कंप्यूटर को स्टार्ट करते हैं तो बायोस की स्क्रीन से कंप्यूटर के डेक्सटॉप आने तक बहुत सारी फाइलें बैकग्राउंड में काम करती हैं यह फाइलें ऑपरेटिंग सिस्टम को हार्डवेयर से कम्युनिकेशन कराती हैं । यह सभी ऑपरेटिंग सिस्टम्स के लिए अलग-अलग होती हैं उदाहरण के लिए  windows7/8/10 की  BOOT files BOOTMGR – यह फाइल MBR में पाई जाती है तो तब विंडोस को बूट करती है। BCD (Boot Configuration Data) - यह टेक्स्ट फाइल होती है हार्ड डिस्क में कितने ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल है उसकी जानकारी भी इसी फाइल में होती है और BOOTMGR को बताती ...

Our App Emotion Recognizer Privacy Policy

Privacy Policy Algobyte built the [Emotion Recognizer] app as an Ad Supported app. This SERVICE is provided by Algobyte at no cost and is intended for use as is. This page is used to inform website visitors regarding my policies with the collection, use, and disclosure of Personal Information if anyone decided to use my Service. If you choose to use my Service, then you agree to the collection and use of information in relation to this policy. The Personal Information that I collect is used for providing and improving the Service. I will not use or share your information with anyone except as described in this Privacy Policy. The terms used in this Privacy Policy have the same meanings as in our Terms and Conditions, which is accessible at [Emotion Recognizer] unless otherwise defined in this Privacy Policy. Information Collection and Use For a better experience, while using our Service, I may require you to provide us with certain personally identifiable information, inc...