पिछले पोस्टों में हम बूटेबल मीडिया और बूट पाइल्स के बारे में पढ़ चुके हैं। अगर आपने नहीं पढ़ा है तो हमारी इन पोस्ट को जरूर पढ़ें।
⇒ What is bootable media?
⇒ What are boot files?
आज मैं आपको बताऊंगा कि microsoft windows की बूटेबल पेन ड्राइव कैसे बनाएं?
विंडोस की बूटेबल पेन ड्राइव को दो तरीकों से बनाया जा सकता है। पहले तरीके में आप विंडोस की कमांड के द्वारा बूटेबल बना सकते हैं। तथा दूसरे तरीके में आपको थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर की जरूरत होगी। दूसरा तरीका काफी सरल है इस पोस्ट में मैं आपको दोनों तरीकों को एक्सप्लेन करने जा रहा हूं।
शुरू करने से पहले मैं आपको कुछ महत्वपूर्ण बातें बताने जा रहा हूं जिनका आपको ध्यान रखना है ।
A.पेन ड्राइव का साइज़ मिनिमम 8gb होना चाहिए।
B.आपके पास windows की ISO फाइल या windows की DVD होनी चाहिए।
C. बूटेबल बनाने से पहले अपनी पेन ड्राइव का डाटा कहीं कॉपी करलें। .
तो चलिए शुरू करते है।
1.windows की कमांड के द्वारा बूटेबल पेन ड्राइव कैसे बनाएं?:-
सबसे पहले स्टार्ट बटन पर क्लिक करें। उसके बाद टाइप करें CMD तो आप के सामने cmd.exe की फाइल सर्च में दिखाई देगी। cmd.exe पर राइट क्लिक करके run as administrator पर क्लिक करें। अब आपके सामने कमांड विंडोस ओपन हो जाएगी।उसके बाद टाइप करें
DISKPART (press enter) इस कमांड से आप diskpart utility में इंटर हो जाएंगे।
LIST DISK (press enter) यह कमांड कंप्यूटर से जितनी डिस्क कनेक्टेड है।
उनकी लिस्ट show करती है। जिसमें आपकी पेन ड्राइव भी show होगी।
SELECT DISK 1 (press enter) इस कमांड में 1 की जगह आपकी पैन ड्राइव का
जो लेटर शो हो रहा है उसे टाइप करें।
CLEAN (press enter)
CREATE PARTITION PRIMARY (press enter)
SELECT PARTITION 1 (press enter)
ACTIVE (press enter)
FORMAT FS=NTFS QUICK (press enter)
ASSIGN EXIT (press enter)
अब अगर आपके पास windows की cd है,तो उसे cd ड्राइव में लगा लें। अगर iso फाइल है, तो उसे माउंट कर लें। तथा उसका ड्राईव लैटर देख ले। तथा उसके बाद यह कमांड टाइप करें
G: (press enter) मेरी ISO को माउंट करने के बाद ड्राइवर लेटर G है।
G:\cd boot (press enter)
G:\boot\ BOOTSECT /NT60 H: (यहां H की जगह अपनी पेन ड्राइव लैटर यूज करें)
अब आप windows की cd या iso image से windows की फाइलों को पेन ड्राइव में कॉपी कर ले।
और आपकी बूटेबल पेन ड्राइव तैयार है ।
2.सॉफ्टवेयर के द्वारा बूटेबल पेन ड्राइव कैसे बनाएं?
अगर सॉफ्टवेयर की बात करें तो मार्केट में बहुत सारे सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं। जैसे Power iso, Rufus, UNetbootin, Xboot, Universal ,Yumi ,Novicorp win to flash etc...इन सभी सॉफ्टवेयर द्वारा हम Bootable pendrive बना सकते हैं।
लेकिन मैं आज आपको एक पोर्टेबल सॉफ्टवेयर Rufus का example लेकर बताने वाला हूं।
ज्यादातर मैं इसी सॉफ्टवेयर का यूज करता हूं। क्योंकि
A. इसे हम डायरेक्टली रन कर सकते हैं।
B. अगर कभी गलती से भी आपकी एक्सटर्नल हार्ड डिस्क कनेक्ट है, तो फॉर्मेट नहीं होगी
क्योंकि यह software केवल पेन ड्राइव को डिटेक्ट करता है।
C. इससे आप windows के साथ-साथ Linux के लिए भी पेन ड्राइव बना सकते हैं
इस सॉफ्टवेयर को आप Following link से डाउनलोड कर सकते हैं।
⇒ Rufus Download
इस सॉफ्टवेयर को यूज करना बहुत ही आसान है सबसे पहले डाउनलोड करने के बाद उस फाइल को run करें तो आपके सामने एक विंडोस ओपन होगी।फिर अपनी पैनड्राइव सेलेक्ट करें।
उसके बाद अपनी iso file को सेलेक्ट करके start पर क्लिक करें। थोड़ी ही देर में आपकी पेन ड्राइव
बूटेबल बन जाएगी।
अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई तो जरूर शेयर करें और अगर आपका कोई शिकायत या सुझाव है तो नीचे कमेंट में अपनी राय अवश्य दें। आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।धन्यवाद
B. अगर कभी गलती से भी आपकी एक्सटर्नल हार्ड डिस्क कनेक्ट है, तो फॉर्मेट नहीं होगी
क्योंकि यह software केवल पेन ड्राइव को डिटेक्ट करता है।
C. इससे आप windows के साथ-साथ Linux के लिए भी पेन ड्राइव बना सकते हैं
इस सॉफ्टवेयर को आप Following link से डाउनलोड कर सकते हैं।
⇒ Rufus Download
इस सॉफ्टवेयर को यूज करना बहुत ही आसान है सबसे पहले डाउनलोड करने के बाद उस फाइल को run करें तो आपके सामने एक विंडोस ओपन होगी।फिर अपनी पैनड्राइव सेलेक्ट करें।
उसके बाद अपनी iso file को सेलेक्ट करके start पर क्लिक करें। थोड़ी ही देर में आपकी पेन ड्राइव
बूटेबल बन जाएगी।
मैं नीचे कुछ और भी सॉफ्टवेयर के लिंक दे रहा हूं जिन्हें डाउनलोड करके आप एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं और और भी बहुत कुछ सीख सकते हैं।
⇒YUMI
अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई तो जरूर शेयर करें और अगर आपका कोई शिकायत या सुझाव है तो नीचे कमेंट में अपनी राय अवश्य दें। आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।धन्यवाद
Comments
Post a Comment