हेलो दोस्तों इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि बूटेबल मीडिया क्या है ।
सबसे पहले हमें यह जानना जरूरी है कि मीडिया किसे कहते हैं । सामान्य भाषा में मीडिया का मतलब विभिन्न तरह के जो कम्युनिकेशन सिस्टम से है उदाहरण के लिए टेलीविजन रेडियो न्यूज़पेपर
लेकिन हम कंप्यूटर के बारे में बात कर रहे हैं तो कोई भी माध्यम जिसमें डाटा स्टोर होता है, उसे मीडिया कहते हैं ।उदाहरण के लिए CD-ROM, dvd, usb ड्राइव, फ्लॉपी डिस्क, हार्ड डिस्क
अब हम बूटेबल के बारे में समझते हैं जब हम अपने कंप्यूटर को स्टार्ट करते हैं तो बायोस की स्क्रीन से कंप्यूटर के डेक्सटॉप आने तक बहुत सारी फाइलें बैकग्राउंड में काम करती हैं यह फाइलें ऑपरेटिंग सिस्टम को हार्डवेयर से कम्युनिकेशन कराती हैं । यह सभी ऑपरेटिंग सिस्टम्स के लिए अलग-अलग होती हैं उदाहरण के लिए
windows7/8/10 की BOOT files
BOOTMGR – यह फाइल MBR में पाई जाती है तो तब विंडोस को बूट करती है।
BCD (Boot Configuration Data) - यह टेक्स्ट फाइल होती है हार्ड डिस्क में कितने ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल है उसकी जानकारी भी इसी फाइल में होती है और BOOTMGR को बताती है कि बूट पार्टीशन कहां है।
WINLOAD.EXE- windows इंटरफेस को लोड करती है।
NTOSKRNL.EXE- Windows Vista/7 की core फाइल होती है।
WIN.COM - windows vista/7 की कमांड फाइल होती है।
HAL.DLL - Hardware Abstraction layer of Windows Vista/7
अगर आप सभी windows की boot files के बारे में पढ़ना चाहते हैं तो हमारी यह पोस्ट जरूर पढ़ें
⇨ बूट फाइल्स क्या होती है? Microsoft windows के सभी वर्जन की बूट फाइल्स
उस मीडिया को हम बूटेबल मीडिया कहते हैं।
अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई तो जरूर शेयर करें और अगर आपका कोई शिकायत या सुझाव है तो नीचे कमेंट में अपनी राय अवश्य दें। आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।धन्यवाद
Comments
Post a Comment