Skip to main content

बूट फाइल्स क्या होती हैं ? Microsoft windows के सभी वर्जन की बूट फाइल्स.


जैसे ही हम अपने कंप्यूटर का पावर स्विच ऑन करते हैं ऑन करने के बाद डेस्कटॉप आने तक बहुत सारी प्रोसेस होती हैं । ये सभी प्रोसेस स्टेप वाइज होती है । 

1.Power on self test (POST)
2.initial startup phase 
3.boot loader phase 
4.detect ahd configure hardware phase 
5.kernel loading phase 
6.log on phase 

अगर आप इन processes के बारे में और जानकारी चाहते तो हमारी इस पोस्ट को जरुर पढ़ें
⇒विंडोस की स्टार्टअप प्रोसेस क्या है ?

फिलहाल हम अभी बूट फाइल्स के बारे में जानते हैं।

यह सभी स्टेप कुछ फाइलों के द्वारा कंप्लीट होते हैं यह फाइल कुछ इस तरह के काम करती हैं जैसे 
*हार्ड डिस्क में कितने ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल है। 
*boot partition कौन सा है।
*मदरबोर्ड पर तथा मदर बोर्ड से कितने डिवाइस कनेक्टेड हैं। 
*उन सभी devices का आपस में कम्युनिकेशन कराना। 


इन फाइलों को ही boot files कहा जाता है।

यह सभी फाइलें windows के सभी वर्जन के अनुसार अलग-अलग होती हैं।


DOS Boot up Sequence


IO.SYS – यह एक बायनरी फाइल होती है जो जो Rom bios तथा हार्डवेयर के बीच बेसिक इनपुट आउटपुट इंटरफेस कराती है।
MSDOS.SYS – यह डॉस ऑपरेटिंग सिस्टम की बायनरी कोर फाइल होती है।
CONFIG.SYS – यह टेक्स्ट फाइल होती है यह ड्राइवर को लोड करती है तथा मेमोरी को मैनेज करती है यह सिस्टम को यूजर्स की आवश्यकता के अनुसार कॉन्फ़िगर करती है।
COMMAND.COM – डॉस कमांड चलाने के लिए डोस इंटरफेस command prompt को लोड करती है।
AUTOEXEC.BAT – यह एक टेक्स्ट फाइल होती है जिसमें डिस्प्ले सेटिंग तथा जो सेटिंग्स frequently यूज होती और environment variablese की जानकारी होती है।  

windows 9x boot files  


IO.SYS - यह एक इनपुट आउटपुट फाइल होती है जो बायोस के साथ कम्युनिकेशन करती है।
MSDOS.SYS - ऑपरेटिंग सिस्टम को मेमोरी में लोड करती है।
SYSTEM.DAT and USER.DAT - यह फाइल इन क्रमशः सिस्टम और यूजर सेटिंग को स्टोर करती हैं। (REGEDIT)
CONFIG.SYS - डिवाइस  के ड्राइवर को पुराने वर्जन के साथ कंपेटिबल बनाने के लिए लोड करती है।
AUTOEXEC.BAT - सिस्टम के इनवायरमेंट को windows के पुराने वर्जन के साथ कंफर्टेबल बनाने के लिए सेट करती है।
WIN.COM - Initiates the Windows 9x protected load phase
SYSTEM.INI - critical files  तथा 16bit के ऑपरेटिंग सिस्टम के ड्राइवर को configure करती है।
WIN.INI- 16 bit enviroment सेट करती है।
VxD - windows के वर्चुअल डिवाइस के ड्राइवर को लोड करती है।


Windows XP Boot Files


NTLDR – यह फाइल एमबीआर में पाई जाती है तथा window xp तथा 2000 को बूट करती है।
BOOT.INI - यह एक टेक्स्ट फाइल होती है,हार्ड डिक्स में उपलब्ध ऑपरेटिंग सिस्टम की लिस्ट इस फाइल में होती है तथा यह NTLDR को यह बताती है कि बूट पार्टीशन कौनसा है।
BOOTSECT.DOS – ड्यूल बूट इनवायरमेंट में दूसरा ऑपरेटिंग सिस्टम चला सके इसलिए IO.sys फाइल को लोकेट करती है।
NTDETECT.COM – सुरक्षित मोड़ में लोड होती है और सिस्टम में इनस्टॉल हार्डवेयर को डिटेक्ट करती है।
NTBOOTDD.SYS - अगर सिस्टम में SCSI boot डिवाइस है यह फाइल SCSI boot पार्टीशन को recognize तथा लोड करती है।
NTOSKRNL.EXE- Windows 2000 की core फाइल होती है
WIN.COM - Windows 2K/XP की कमांड फाइल होती है।
HAL.DLL - Hardware Abstraction layer of Windows 2K/XP

Windows Vista/7/8/10  Boot Files



BOOTMGR – यह फाइल MBR में पाई जाती है तो तब विंडोस को बूट करती है।
BCD (Boot Configuration Data) - यह टेक्स्ट फाइल होती है हार्ड डिस्क में कितने ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल है उसकी जानकारी भी इसी फाइल में होती है और BOOTMGR को बताती है कि बूट पार्टीशन कहां है
WINLOAD.EXE- windows इंटरफेस को लोड करती है।
NTOSKRNL.EXE- Windows Vista/7 की core फाइल होती है
WIN.COM - windows vista/7 की कमांड फाइल होती है।
HAL.DLL - Hardware Abstraction layer of Windows Vista/7


source:escotel

अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई तो जरूर शेयर करें और अगर आपका कोई शिकायत या सुझाव है तो नीचे कमेंट में अपनी राय अवश्य दें। आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। धन्यवाद 

Comments

Popular posts from this blog

बूटेबल मीडिया क्या है ?

हेलो दोस्तों इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि बूटेबल मीडिया क्या है । सबसे पहले हमें यह जानना जरूरी है कि मीडिया किसे कहते हैं । सामान्य भाषा में मीडिया का मतलब विभिन्न तरह के जो कम्युनिकेशन सिस्टम से है उदाहरण के लिए टेलीविजन रेडियो न्यूज़पेपर लेकिन हम कंप्यूटर के बारे में बात कर रहे हैं तो कोई भी माध्यम जिसमें डाटा स्टोर होता है, उसे मीडिया कहते हैं ।उदाहरण के लिए CD-ROM, dvd, usb ड्राइव, फ्लॉपी डिस्क, हार्ड डिस्क अब हम बूटेबल के बारे में समझते हैं जब हम अपने कंप्यूटर को स्टार्ट करते हैं तो बायोस की स्क्रीन से कंप्यूटर के डेक्सटॉप आने तक बहुत सारी फाइलें बैकग्राउंड में काम करती हैं यह फाइलें ऑपरेटिंग सिस्टम को हार्डवेयर से कम्युनिकेशन कराती हैं । यह सभी ऑपरेटिंग सिस्टम्स के लिए अलग-अलग होती हैं उदाहरण के लिए  windows7/8/10 की  BOOT files BOOTMGR – यह फाइल MBR में पाई जाती है तो तब विंडोस को बूट करती है। BCD (Boot Configuration Data) - यह टेक्स्ट फाइल होती है हार्ड डिस्क में कितने ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल है उसकी जानकारी भी इसी फाइल में होती है और BOOTMGR को बताती ...

Our App Emotion Recognizer Privacy Policy

Privacy Policy Algobyte built the [Emotion Recognizer] app as an Ad Supported app. This SERVICE is provided by Algobyte at no cost and is intended for use as is. This page is used to inform website visitors regarding my policies with the collection, use, and disclosure of Personal Information if anyone decided to use my Service. If you choose to use my Service, then you agree to the collection and use of information in relation to this policy. The Personal Information that I collect is used for providing and improving the Service. I will not use or share your information with anyone except as described in this Privacy Policy. The terms used in this Privacy Policy have the same meanings as in our Terms and Conditions, which is accessible at [Emotion Recognizer] unless otherwise defined in this Privacy Policy. Information Collection and Use For a better experience, while using our Service, I may require you to provide us with certain personally identifiable information, inc...