हेलो दोस्तो कभी न कभी तो आपने सोचा होगा। किसी फोल्डर के icon को कैसे बदलें या अपनी मनपसंद का कोई icon कैसे लगाएं। लेकिन जब कभी हम windows के ड्राइव में icon चेंज करते हैं तो वह आसानी से चेंज हो जाता है, लेकिन समस्या तब आती है जब हम कभी एक्सटर्नल drive (पेन drive या usb हार्ड डिस्क) की फोल्डर के आइकॉन को चेंज करते है। वह चेंज तो हो जाता है लेकिन जब उस drive को किसी दूसरे कंप्यूटर से कनेक्ट करते हैं, तो उसके आइकन windows के डिफॉल्ट आइकन में चेंज हो जाते हैं। इस समस्या से निपटने के लिए मैंने बहुत सारे आर्टिकल्स पढ़ें और फाइनली मुझे एक solution मिला।
इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि
फोल्डर का डिफॉल्ट आइकन कैसे चेंज करें, अपना कस्टम आइकन कैसे लगाएं और ऐसा क्या करें जिससे वह आइकन परमानेंट हो जाए।
सबसे पहले यह जानना जरूरी है। custom icon लगाने से पहले आपके पास icon फाइल होनी चाहिए। यह icons आप Google से सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं।Google में टाइप करे free icon download. सबसे पहले उस आइकन फाइल को उस फोल्डर के अंदर रखें। जिस फोल्डर का आपको आइकन चेंज करना है।
उसके बाद उस फोल्डर पर राइट क्लिक करके properties पर क्लिक करें⇒उसके बाद customize tab पर क्लिक करें ⇒ change icon पर क्लिक करें। change icon पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक डायलॉग खुलेगा जिसमें windows के डिफॉल्ट icons भी होते हैं लेकिन हम अपना आइकन लगाना चाहते हैं इसलिए हम browse पर क्लिक करेंगे।
⇒browse पर क्लिक करें।
browse पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक windows खुलेगी उस windows में उस आइकन को ढूंढे तथा सेलेक्ट करें। जो आपने उस फोल्डर के अंदर रखा है।
उसके बाद ओके पर क्लिक करें⇒दोबारा से ओके पर क्लिक करें।
इतना करने के बाद आप के फोल्डर पर icon चेंज हो गया अगर यह आपने usb ड्राइव में किया है और आप अपने usb ड्राइवर को दूसरे कंप्यूटर में लगाएंगे तो icon फिर दोबारा से डिफॉल्ट हो जाएगा। इस आइकन को परमानेंटली सेट करने के लिए उस फोल्डर को खोलें तथा एड्रेस बार में उस फोल्डर के नाम के आगे backslash(\) लगाएं तथा यह वर्ड टाइप करें desktop.ini तथा उसके बाद एंटर करें।
अब आपके साथ एक फाइल खुलेगी उस फाइल में icon की लोकेशन होती है। हम icon के नाम को छोड़कर इस लोकेशन को अगर डिलीट कर देंगे तो फिर वह icon चेंज नहीं होगा।
[.shellClassInfo]
IconResource=H:\test\test\Apple.ico,0
हमारी इस फाइल में आइकन का नाम Apple.ico है अतः हम= के बाद के तथा Apple.ico के पहले text को डिलीट कर देंगे डिलीट करने के बाद यह टेक्स्ट कुछ इस तरह दिखेगा ।
[.shellClassInfo]
IconResource=Apple.ico,0
उसके बाद इस फाइल को सेव करते हैं आपका आइकन परमानेंटली सेट हो चुका है।
अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई तो जरूर शेयर करें और अगर आपका कोई शिकायत या सुझाव है तो नीचे कमेंट में अपनी राय अवश्य दें। आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। धन्यवाद
इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि
फोल्डर का डिफॉल्ट आइकन कैसे चेंज करें, अपना कस्टम आइकन कैसे लगाएं और ऐसा क्या करें जिससे वह आइकन परमानेंट हो जाए।
सबसे पहले यह जानना जरूरी है। custom icon लगाने से पहले आपके पास icon फाइल होनी चाहिए। यह icons आप Google से सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं।Google में टाइप करे free icon download. सबसे पहले उस आइकन फाइल को उस फोल्डर के अंदर रखें। जिस फोल्डर का आपको आइकन चेंज करना है।
उसके बाद उस फोल्डर पर राइट क्लिक करके properties पर क्लिक करें⇒उसके बाद customize tab पर क्लिक करें ⇒ change icon पर क्लिक करें। change icon पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक डायलॉग खुलेगा जिसमें windows के डिफॉल्ट icons भी होते हैं लेकिन हम अपना आइकन लगाना चाहते हैं इसलिए हम browse पर क्लिक करेंगे।
⇒browse पर क्लिक करें।
browse पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक windows खुलेगी उस windows में उस आइकन को ढूंढे तथा सेलेक्ट करें। जो आपने उस फोल्डर के अंदर रखा है।
उसके बाद ओके पर क्लिक करें⇒दोबारा से ओके पर क्लिक करें।
इतना करने के बाद आप के फोल्डर पर icon चेंज हो गया अगर यह आपने usb ड्राइव में किया है और आप अपने usb ड्राइवर को दूसरे कंप्यूटर में लगाएंगे तो icon फिर दोबारा से डिफॉल्ट हो जाएगा। इस आइकन को परमानेंटली सेट करने के लिए उस फोल्डर को खोलें तथा एड्रेस बार में उस फोल्डर के नाम के आगे backslash(\) लगाएं तथा यह वर्ड टाइप करें desktop.ini तथा उसके बाद एंटर करें।
अब आपके साथ एक फाइल खुलेगी उस फाइल में icon की लोकेशन होती है। हम icon के नाम को छोड़कर इस लोकेशन को अगर डिलीट कर देंगे तो फिर वह icon चेंज नहीं होगा।
[.shellClassInfo]
IconResource=H:\test\test\Apple.ico,0
हमारी इस फाइल में आइकन का नाम Apple.ico है अतः हम= के बाद के तथा Apple.ico के पहले text को डिलीट कर देंगे डिलीट करने के बाद यह टेक्स्ट कुछ इस तरह दिखेगा ।
[.shellClassInfo]
IconResource=Apple.ico,0
उसके बाद इस फाइल को सेव करते हैं आपका आइकन परमानेंटली सेट हो चुका है।
अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई तो जरूर शेयर करें और अगर आपका कोई शिकायत या सुझाव है तो नीचे कमेंट में अपनी राय अवश्य दें। आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। धन्यवाद
Comments
Post a Comment