आज के दौर whatsapp बहुत पॉपुलर हो चुका है। एक रिपोर्ट के अनुसार जनवरी 2017 तक पूरे विश्व में whatsapp के यूजर्स की संख्या लगभग 1250 लाख हो चुकी है। probably आप भी whatsapp यूज कर रहे होंगे। अगर आप whatsapp को कंप्यूटर में चलाना चाहते हैं। तो यह पोस्ट आपके लिए ही है। whatsapp को कंप्यूटर पर दो तरीकों से चला सकते हैं। मैं आज आपको दोनों तरीकों को explain करने वाला हूं।
पहला तरीका जिसको whatsapp ने खुद provide किया है। जिसे हम whatsapp web के नाम से जानते हैं।
तथा दूसरी तरीके में android की ऐप चलाने वाली थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर को कंप्यूटर में इंस्टॉल कर लिया जाता है। और फिर whatsapp की android की app को डाउनलोड करके उसे कंप्यूटर में चलाया जा सकता है। इन सॉफ्टवेयर को Android Emulator कहां जाता है ।इन सॉफ्टवेयर से न केवल whatsapp को चलाया जा सकता है बल्कि कोई भी android app या game को कंप्यूटर में चलाया जा सकता है।
तो चलिए शुरू करते हैं।
1.Access whatsapp on computer through whatsapp web:- इसके लिए आपके पास स्मार्टफोन हो जिसमें whatsapp पहले से इंस्टॉल होना चाहिए। यह सुनिश्चित कर लें कि आपके मोबाइल और कंप्यूटर दोनों पर ही इंटरनेट होना चाहिए।उसके बाद कोई भी इंटरनेट ब्राउज़र ओपन करें। और नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
⇒ web.whatsapp.com
लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने whatsapp पेज खुलेगा जिसमें एक QR कोड होगा। हमें उस QR कोड को स्कैन करना है। उसके लिए
अब अपने मोबाइल में whatsapp को ओपन करें।
*अगर आप android यूज कर रहे हैं।एप्लीकेशन के ऊपर के दाहिने कोने में मेनू पर क्लिक करें। उसके बाद whatsapp web पर क्लिक करें।
*अगर आप विंडोज फोन यूज कर रहे हैं। एप्लीकेशन के नीचे के दाहिने कोने में मेनू पर क्लिक करें। उसके बाद whatsapp web पर क्लिक करें।
* अगर आप iphone यूज कर रहे हैं। सेटिंग पर क्लिक करें तथा उसके बाद whatsapp web पर पर क्लिक करें।
यह स्टेप्स करने के बाद whatsapp में स्कैनिंग शुरू हो जाएगी मोबाइल के कैमरे को ब्राउज़र की तरफ लाकर उस कोड को स्कैन करें ऑथेंटिकेशन होने के बाद आपके लैपटॉप या कंप्यूटर पर whatsapp चलने लगेगा।
2.Access whatapp on computer through software:-Android ऐप्स को कंप्यूटर पर चलाने के लिए बहुत सारे Android Emulator मार्केट में उपलब्ध हैं। जैसे Bluestacks,youwave android,Nox player,KO Player,Droid4X etc..
इस पोस्ट में मैं आपको Bluestacks का उदाहरण लेकर बताने वाला हूं।
सबसे पहले Bluestack की वेबसाइट पर जाकर सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर लें।
डाउनलोड होने के बाद प्रोग्राम के इंस्ट्रक्शन के अनुसार प्रोग्राम को इंस्टॉल कर लें।
अब आपके डेक्सटॉप पर start bluestacks का आइकन आ गया होगा।
उसके बाद whatsapp की .apk फाइल डाउनलोड कर लें। डाउनलोड करने के लिए आप google में whatsapp.apk सर्च कर सकते हैं।
डाउनलोड करने के बाद apk फाइल पर डबल क्लिक करें उसके बाद आपके android ऐप bluestacks मैं इंस्टॉल हो जाएगी।
Whatsapp चलाने के लिए अपने डेक्सटॉप पर bluestacks के आइकन पर डबल क्लिक करें। उसके बाद आपके सामने bluestack सॉफ्टवेयर का इंटरफ़ेस आएगा जिसमें whatsapp का आइकन आ गया होगा। आइकन पर डबल क्लिक करके whatsapp खुल जाएगा।
जिसमें आप अपनी डिटेल (मोबाइल नंबर,नाम) भरकर whatsapp यूज कर सकते हैं।
ध्यान रहे कंप्यूटर पर इंटरनेट जरूर होना चाहिए और कंप्यूटर की डेट सेट होनी चाहिए।
इसी तरह आप कोई भी android एप्लीकेशन को कंप्यूटर में चला सकते हैं।
अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई तो जरूर शेयर करें और अगर आपका कोई शिकायत या सुझाव है तो नीचे कमेंट में अपनी राय अवश्य दें। आपकी प्रतिक्रिया हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। धन्यवाद
Comments
Post a Comment